Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन द्वारा सामुदायिक भवन में हिन्दी पखवाड़ा के तहत प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सेल के 24 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया. यह पखवाड़ा हिन्दी को बढ़ावा देने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-invitation-to-accident-giving-fallen-trees-on-baraiburu-main-road/">किरीबुरू
: बराईबुरू मुख्य सड़क पर गिरे पेड़ दे रहे दुर्घटना को आमंत्रण इस पकवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान क्विज मास्टर कुंदन कुमार, ललित झा, मुख्य जज सहायक प्रबंधक अजय शंकर मिश्रा आदि मौजूद थे. विजेताओं को पखवाड़ा के समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा. [wpse_comments_template]

किरीबुरू : सेल खदान प्रबंधन ने क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन
